Kareena Kapoor Khan recently declared her second pregnancy. During an interview, Kareena shares what is the most irritating thing of Taimur Ali Khan. Kareena says, as taimur is now grown up kid he knew what he wants to eat and what not. It's been a task to feed him. On the other hand, Kareena in an interview revealed what taimur dislikes the most about her. Kareena says, Taimur hates it when I grab him to kiss . Watch the video and know what Kareena Taimur dislikes about each other the most.
पटौदी खानदान की बहू व एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, करीना कपूर फिर से मां बनने वाली हैं। इस बात की जानकारी खुद कपल ने दी। करीना-सैफ ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था- 'हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक नया मेहमान जुड़ने वाला है। हमारे सभी शुभचिंतकों की शुभकामनाएं प्यार और सहयोग का बहुत शुक्रिया।'बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान का बेटा है तैमूर अली खान। तैमूर बॉलीवुड का पॉपुलर स्टार किड है। एक इंटरव्यू में करीना ने मदरहुड एक्सपीरियंस शेयर किया था। करीना ने बताया कि तैमूर को लेकर वह कभी-कभी अपना आपा खो देती हैं। करीना ने कहा था- तैमूर अब साढ़े 3 साल का हो गया है। उसे अब समझ आता है कि उसे क्या पसंद है और क्या नहीं। वह बोलता है कि मैं ये नहीं खाऊंगा, वो नहीं खाऊंगा। कभी-कभी तो मैं उसकी बातें सुनकर अपना आपा ही खो देती हूं। मैं उसे फिर बोलती हूं कि तुम्हें पराठा खाना ही पड़ेगा और कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है। ये मेरे लिए एक टास्क जैसा होता है, लेकिन हम साथ मिलकर इसे पूरा कर लेते हैं'।खुद के बारे में बताते हुए करीना ने कहा था- मैं ओवरप्रोटेक्टिव मां हूं। इस जर्नी में मैं हर दिन कुछ नया सीख रही हूं। तैमूर भी कभी मुझे सिखाता है कि वह मुझे कैसी मां बनाना चाहता है।
#KareenaKapoorKhan #TaimurAliKhan #KareenaTaimurDislikes